बीकानेर
बीकानेर पश्चिम के विधायक व्यास ने किया पोस्टर का विमोचन

THE BIKANER NEWS पुष्करणा समाज के इष्ट देव केशवराय जी के पोस्टर का विमोचन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठाराम व्यास द्वारा किया गया। नरेन्द्र कुमार पुरोहित ने बताया कि आगामी 21 जून को भेट द्वारका में केशवराय जी का आम्र अभिषेक किया जाएगा।साथ ही जीर्णोद्वार के लिए समस्त भारत से पुष्करणा बंधुओ को विचार विमर्श के लिए आमंत्रित किया गया है।
इस कार्यक्रम में किशन कल्ला,सुरेंद्र पुरोहित,राजेंद्र पुरोहित आदि उपस्थित थे।