
कोलकाता खबर: वैसे तो दान पुण्य कभी भी करो उसका फल मिलता ही है लेकिन कल सक्रांति के अवसर पर किये गए दान का फल तुरन्त और 100 गुना मिलता है ऐसा हमारे शास्त्रों में बताया गया है।

इस लिए कल पूरे देश मे दान पुण्य का दौर चलता रहा ,कोलकाता के बड़ा बाज़र में भी अनेक समाज सेवी संस्थाओं ने और आस्थावान लोगो ने अपने अपने हिसाब स्व दान पुण्य किया मंदिरों के आगे भी काफी भीड़ देखने को मिली। बड़ा बाज़र के मालापाडा में बाबा रामदेव जी मन्दिर में भी भजनों का कार्यक्रम हुवा और दर्शन को आने वाले भक्तों को प्रसादी वितरित की गई। आनंद भैरू मन्दिर में भी भजनों में भी भजनों के कार्यक्रम के बाद दूध और फिनी का प्रसाद वितरण किया गया।

सत्यनाराणन पार्क हनुमान मंदिर पोस्ता बड़ा गणेश मन्दिर पुण्टे काली माता मन्दिर भूतनाथ महादेव मन्दिर के आगे भी दान देने और लेने वालों की उपस्थिति काफी रही।कलाकार स्ट्रीट गणेश टॉकीज सत्यनारायण पार्क नूतन बाज़ार की सड़कों में भी रोज के मुकाबले काफी चहल पहल रही..
