google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
कोलकात्ताधर्म

कोलकाता:-सैकड़ो कबूतरों को मुक्त कर मनाया भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव,स्वपन बर्मन विशिष्ट अतिथि

कोलकाता खबर:-हावड़ा। जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के 2622वें जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर सभी जैन धर्म के अनुयायी भिन्न- भिन्न तरीके से इस अवसर पर खुशियां मनाते हैं। कोई झांकियां निकालकर, कोई शोभायात्रा निकालकर, कोई मंदिरों में पूजा अर्चना करके, कोई मिठाइयां बांटकर अपने आराध्य देव को याद करता है। इसी क्रम में युवा शक्ति संगम, कोलकाता द्वारा महावीर स्वामी जी के”जीओ और जीने दो”के उपदेश को चरितार्थ करते हुए सैकड़ों कबूतरों,जो पिंजरे में बन्द थे,को मुक्त कराकर खुले आसमान में उड़ाया गया।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट समाजसेवी श्री स्वपन बर्मन विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित हुए| इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित होकर आनंद उठाया।कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष श्रीमान बिमल सिपानी जी ने किया|इस अवसर पर मुर्शिदाबाद संघ द्वारा महावीर मंदिर में पूजा अर्चना एवं नेत्रहीन जरूरतमंद लोगों में प्रसाद एवं खाद्य सामग्री वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संजय घोषाल (जैन), अमित दुगड़,नरेंद्र पारसन,विजय तिवारी, प्रदीप हाजरा,महेंद्र चौधरी श्रीपाल पारख, सिद्धार्थ डागा, राजेश रामपुरिया,आयुष सिपानी,सुनीता लूनिया, संगीता गोलछा, सुधा लुनिया ललिता डागा ,सुनीता सिपानी ,कुसुम सुखानी ,रीना छाजेड़ ,आशा डागा, मंजू सिंघी, अंजू डागा का सराहनीय योगदान रहा।

बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m

Back to top button