
कोलकाता खबर:-कोलकाता 5मई, माहेश्वरी संगीतालय द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गवरजा गीत माला का आयोजन शनिवार को एजेस बैंक्वेट में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश, महेश, और ईसर गवर को माल्यार्पण कर विधिवत दीपप्रज्वलन कर किया गया। इस शुभ अवसर पर संगीत के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए संगीतालय के भूतपूर्व मन्त्री, संगीत साधक श्री बसंत जी मोहता का तिलक, दुप्पटा, माला, श्रीफल, समृति चिन्ह दे कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित थी समारोह अध्यक्ष श्रीमती अरुणा जी जाजू, दीपप्रज्वलन कर्ता श्रीमती मधु जी सारड़ा, गीत पुस्तिका विमोचन कर्ता श्रीमती श्वेता जी मोहता, प्रधान अतिथि श्रीमती प्रीति (इंदु) जी झंवर, मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा जी ओझा, प्रधान वक्ता श्रीमती इंद्रा जी दरगड, विशिष्ट अथिति श्रीमती ममता जी बिन्नानी, संगीतालय सभापति श्री बृजेन्द्र झंवर आदि अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। सभी अथितियों का दुप्पटा व स्मृति चिन्ह दे कर स्वागत किया गया।
अथितियों ने युवा पीढ़ी को पारंपरिक त्योहारों में भाग लेने का आव्हान किया।
गणेश वंदना से गीतों के कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें संगीतालय की एक रचना के साथ ही बड़ाबाजार अंचल की सभी नोँ गणगौर मंडलियों की एक एक रचना की प्रस्तुति कलाकारों ने दी जिसे सभी श्रोताओं ने सराहा। कलाकारों में अर्चना मूंधड़ा, गीता बिन्नानी, राधिका मक्कड़, साक्षी गोयनका, स्नेहा कोठारी, निधि सोनी, प्राची डागा, नवनीत कोठारी, सज्जन आचार्य, रोहित हर्ष, आर्यमन मोहता, दीपक पारीख, धनंजय व्यास, राहुल गोपाल पुरोहित ने वंदना की प्रस्तुति दी। संगीत संयोजन महेश दम्मानी ने किया। इस वर्ष सभी मंडलियों के दिवंगत रचनाकारों की रचनाओं की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक द्वय श्री प्रमोद डागा, श्री विजय कोठारी, संगीतालय के भूतपूर्व मंत्री चन्द्रू दम्मानी के साथ राज कुमार तिवाड़ी, सुनील कौशिक, बसन्त डागा, किशन पचीसिया, सुनील बागड़ी, अशोक डागा, गिरिराज लोहिया, दिनेश सोनी, बसंत लाखोटिया, राकेश मोहता, राघव मक्कड़, सुशील मूंधड़ा, विजय दम्मानी, नंदू मूंधड़ा, बंटी लाखोटिया, विनय लाखोटिया, अशोक कोठारी, विशाल कोठारी, आयुष मोहता, नवीन जैन, आदि सक्रिय थे, संचालन आलोक दम्मानी, गरिमा कोठारी ने किया।
कोलकाता और देश दुनिया की खबरे देखने के लिए जुड़े कोलकाता न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇