कलयुगी बेटे ने अपनी माँ पर किया जानलेवा हमला

THE BIKANER NEWS. बेटे द्वारा मां पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में घायल मां ने बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 3 मार्च की रात की है। इस सम्बंध में अस्पताल में भर्ती घायल मघी देवी निवासी वार्ड नम्बर 11 नोखा ने अपने बेटे संजय पुत्र हनुमानमल चोरडिय़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थिया ने बताया कि वह अपने मकान में बैठी थी। इस दौरान आरोपी बेटा आया और धारदार हथियार से जान से मारने की नियत से वार किए। प्रार्थिया के अनुसार आरोपी ने जहां मौका मिला। वहां वार किए। जिससे उसके दोनो पैर कें पंजे पास से कट गए साथ ही शरीर पर विभिन्न जगहों पर चोटें आयी है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।