google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

कौशलता से स्वरोजगार पाना आसान है : भार्गव

THE BIKANER NEWS. बीकानेर। ‘हर बेरोजगार सरकारी नौकरियों की ओर ही दौड़ रहा है, लेकिन कौशलता से स्वरोजगार प्राप्त करना आसान होता है। यह उद्बोधन वरिष्ठ साक्षरताकर्मी व बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष अविनाश भार्गव ने भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सौजन्य से बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति द्वारा संचालित जन शिक्षण संस्थान, बीकानेर द्वारा संचालित अस्सिटेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण केन्द्र के समापन समारोह एवं दीक्षांत समारोह में कही। भार्गव ने कहा कि आपको जिस फील्ड में लगता है कि अच्छी संभावना है तो उसकी साथ ही साथ तैयारी करते जाइये आपको सफलता अवश्य मिलेगी।

संस्थान के निदेशक ओमप्रकाश सुथार ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आपको जो हुनर मिला है तो पहली फुर्सत में उस कार्य को शुरू कर दें। हुनर से आपको सफलता मिलेगी। संस्थान के सहायक कार्यक्रम अधिकारी उमाशंकर आचार्य ने कहा कि पांच महीने के अस्सिटेंट कंप्यूटर ऑपरेटर प्रशिक्षण शिविर में कंप्यूटर बेसिक से जुड़े बहुत से गुर सिखाये गये। इस प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थी प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेकर खुद का इन्सीट्यूट खोल सकते है। केंद्र की संदर्भ व्यक्ति खुशबू भाटी ने सिखाए गए कार्य का विवरण प्रस्तुत किया।

Back to top button