“खबर का असर” कॉलोनी में मिले महिला के शव की साले की होली निवासी के रूप में हुई पहचान:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की आरसीपी कॉलोनी में देर रात मिला एक महिला का शव जिसका चेहरा खून से सना था।।the bikaner news ने जब खबर लगाई तो युवक का फ़ोन आया और फ़ोटो मांगा।फ़ोटो देख कर युवक ने बताया कि ये उसकी पत्नी ही है।
श्रीगंगानगर मार्ग पर स्थित आरसीपी कॉलोनी के मुख्य द्वार से
करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर सोमवार देर रात एक महिला का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची।
एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम अब छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने अब तक पुष्टि नहीं की है।
महिला शहर के अंदरूनी इलाके में साले की होली शिवराज की किराड़ू गली की रहने वाली थी और ब्यूटी पार्लर का काम करती थी।महिला के दो छोटी बेटियां है।पति एम एम स्कूल में कार्यरत है।पुलिस जांच में जुटी है मामले की. हत्या या हादसा?अभी तक पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है l
जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇