Uncategorized
खाली मकान में चल रहा था जुआ पुलिस ने मारी रेड

THE BIKANER NEWS लूणकरणसर पुलिस ने जुए पर कार्रवाई करते हुए चार जुआरियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे जुआ राशि जब्त की। पुलिस के अनुसार लूणकरणसर के सेक्टर नंबर चार में रामीदेवी के खाली मकान में जुआ चल रहा था। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे ओमपाल सिंह, राहुल खां, कालू सिंह व सुरेन्द्र पिरतानी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 27500 रुपए जुआ राशि तथा ताश के पत्ते जब्त किये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/4 आरपीजीओ एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।