
THE BIKANER NEWS:- मारवाड़ी ग्रुप एवम स्व. गंगा दास सेवग स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित शाकद्वीपीय समाज कैरम प्रतियोगिता के हुवे फाइनल मुकाबले और समापन समारोह
आयोजन समिति के सयोजक राजेश जी शर्मा ने बताया की 10 दिवसीय आयोजित तृतीय कैरम प्रतियोगिता के समापन और पुरस्कार वितरण समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सूर्य प्रकाश जी शर्मा ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दुर्गादत जी भोजक, श्री बजरंग लाल जी (मास्टर जी), श्रीमति सरोज शर्मा, श्री जेठमल जी शर्मा,श्री अजय जी सेवग, श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री जुगल किशोर जी सेवग,श्री शंकर जी सेवग और डा.दिनेश सेवग रहें।
जिसमे समिति के निलेश शर्मा ने बताया की आज अलग अलग वर्ग के 5 फाइनल खिताबी मुकाबले खेले गए जिसमे सीनियर मेन्स ग्रुप में सतपाल शर्मा विजेता, जुनियर ग्रुप अंडर 25 में आदित्य शर्मा, जुनियर अंडर 16 बॉयज में युवराज, जुनियर ग्रुप अंडर 18 गर्ल्स में जिया शर्मा, सीनियर वूमेंस ग्रुप में अंजू शर्मा रहे। मंच का संचालन विकास शर्मा द्वारा किया गया। समिति के सचिव गणेश शर्मा ने बताया की पूरे कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका के रूप में जेनेद्र शर्मा,भवानी शर्मा,उमेश शर्मा,पवन शर्मा,विमल शर्मा और टिंकू ने निभाई। मारवाड़ी ग्रुप के शिवरतन जी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्यामोजी वंशज मूंधाड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट एवं , सुरेंद्र शर्मा दिलीप सेवग, हेमंत सेवग, मोहित युवराज,सौरभ , तेजेष , लक्ष्य तमन्ना शर्मा, जिया शर्मा का विशेष सहयोग रहा।
इस आयोजन में हरीशजी, विनयजी ,मोहितजी,मनोजजी, राजकुमार जी, विजयशंकर जी रेखा,डालिमा,जागृति,उर्वशी आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।