google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशधर्मबीकानेर

विधायक व्यास के घर के पास 21- 22जनवरी को होगा ये नेक और पुण्य का कार्य:-पढ़े खबर

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:-बेनीसर बारी जो सेवा, परोपकार, धार्मिक कार्य का पर्याय बन चुकी हैं जो बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास की कर्मस्थली हैं l बेनीसर बारी में पिछले एक महीने से गायों के लिए हल्दी युक्त रोटियाँ एवं श्वानों के लिए हलवा बनाया जा रहा हैं, इसी क्रम में बेनीसर बारी के वरिष्ठ जनों ने पोस्टर का विमोचन किया जिसके अन्तर्गत 21 जनवरी रविवार को पूरे दिन हल्दीयुक्त रोटियाँ व हलवा सभी मोहल्ले वासियों द्वारा बनाया जाएगा बीकानेर के कोने कोने तक गायों, श्वानों का पेट भरने का प्रयास किया जाएगा तथा 22 जनवरी सोमवार को राम मंदिर बनने की खुशी में मोहल्ले में सुंदरकांड पाठ, दीपमाला, राम जी की झांकी आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l पोस्टर के विमोचन में गोपाल कुमार जी व्यास, बुलाकी दास जी आचार्य, ओम प्रकाश जी आचार्य, एडवोकेट धर्मेंद्र जी रंगा, महेंद्र जी जोशी, लक्ष्मण जी बिस्सा, नंद लाल जी नंदलाल जी पुरोहित, महेश जी पुरोहित आदि वरिष्ठ जन मौजूद रहे l

बीकानेर और देश दुनिया की ख़बरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CRNtzKu9zv5JMGH6RuYXUu

Back to top button