google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं से प्रशासन को कराया अवगत

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर , श्री डूंगरगढ़ ,,
आज दिनाक 13-4-2023 को पंचायत समिति श्री डुंगरगढ़ में चल रही जनसुनवाई कार्यक्रम में मानवाधिकार एव आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा आमजन को हो रही जन समस्या को प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत करवाया समिति के जिलाध्यक्ष राम कुकणा ने बताया कि कस्बे में यातायात व्यवस्था काफी दिनों से बिगड़ी हुई है ग्रामीण क्षेत्रों के लोग अपने वाहन मनमाने ढंग से बीच सड़क पर खड़ा कर देते है।स्थानीय व्यापारी लोग भी अपनी दुकान की निर्धारित सीमा से ज्यादा कब्जा करके अपनी दुकान के आगे समान रखे देते हैं। जिससे काफी बार घण्टो तक जाम लग जाता है।उसी जाम में काफी बार एम्बुलेंस जैसे जरूरी वाहन भी में फँस जाते है आमजन व काफी लोगो को इससे भंयकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समिति के सदस्य कालू पुरोहित ने बताया कि स्थानीय सब्जी मंडी व महामाया के पास तो हालत ही भंयकर खराब है। दुकानदार लोग करीबन अपनी दुकानों से 20 फुट आगे तक कब्जा कर रखा जिसको शीघ्र हटाया जाए।
समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ने स्थानीय सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में भी भयकंर असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। जहां डॉक्टरों द्वारा स्थानीय मेडिकल दुकानों से मिलीभगत करके मरीजो को दी जाने वाले जांचे व दवाईया बाहर की लिखी जा रही हैजिससे मरीजो को काफी मानसिक व आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस सदर्भ में मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति द्वारा बार-बार अगवत करवाने के बावजूद व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसलिए उक्त आमजन की समस्याओं की शीघ्र समाधान करने की मांग रखी गई
समिति के प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड़ शहर अध्यक्ष अनमोल मोदी , शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि, सुभाष जावा , नीरज प्रजापत, दीपू भार्गव मनीष जोशी , बाबूलाल रेगर आदि सदस्य मौजूद रहे

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26

Back to top button