
THE BIKANER NEWS:-नोखा 21.12.2024 राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू नोखा में शनिवार को भामाशाह आनंदीलाल बजाज द्वारा जरूरतमंद नन्हे बच्चों को स्वेटर वितरण की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि भामाशाह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय के कक्षा एक व दो के जरूरतमंद 25 नन्हे विद्यार्थियों को स्वेटर का वितरण किया गया जो अपने आप में एक प्रेरणादायक एवं पुण्य का कार्य है। कार्यक्रम में लिखमाराम मेघवाल, सुनीता खीचङ, जयश्री बैद, टीना डेनियल सहित शिक्षक उपस्थित है।