जवान की मौत के बाद तीसरे दिन भी हाइवे जाम,टैक्टर गाड़िया लेकर पहुच रहे है ग्रामीण

THE BIKANER NEWS:-जम्मू कश्मीर में बीकानेर के जवान रामस्वरूप कस्वां की मौत के बाद उसे शहीद का दर्जा नहीं देने से
हुआ बवाल तीसरे दिन भी जारी है।
बीकानेर – जयपुर नेशनल हाईवे नंबर
बीकानेर-जयपुर।11 तीसरे दिन भी बंद रहा। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे इस हाईवे पर धरना दिया गया और शनिवार दोपहर खबर लिखे जाने तक तक जारी है। प्रशासन और कस्वां के परिजनों के बीच बातचीत में सहमति नहीं बनने से हाईवे जाम है। ऐसे में जाम से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित पीबीएम अस्पताल के मरीज भी परेशान हो रहे हैं। रामस्वरूप कस्वां के सैन्यकर्मी भाई श्रीराम कस्वां भी धरने पर हैं। उनके साथ प्रशासन की तीन दौर की बात हो चुकी है, इसके बाद भी किसी तरह का नतीजा नहीं निकल पा रहा है। ऐसे में नेशनल हाईवे पर लगा जाम भी नहीं हट रहा।
अब तो गाँवो से टैक्टर और अन्य गाड़िया लेकर ग्रामीण आरहे है बीकानेर में धरना स्थल की तरफ