
THE BIKANER NEWS:-पहला नवरात्र कल माता रानी के पूजन की तैयारी घर-घर में
बीकानेर में नवरात्रों के प्रारंभ के साथ ही मां दुर्गा की पूजा की तैयारी भी शुरू हो गई है पहले नवरात्र भक्त देशनोक में करणी माता के दर्शन के लिए पैदल जाते हैं रास्ते में पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह सेवाएं लगाई जा रही हैं जागरूक युवा समिति, रानी बाजार, बीकानेर द्वारा देशनोक पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए आइसक्रीम व जल सेवा लगाई जा रही है जागरूक युवा समिति समय-समय पर ऐसे सेवा कार्य करती रही है जागरूक युवा समिति के राजेंद्र चौहान उर्फ रिंकू और समीर शर्मा ने बताया कि समिति ऐसे सेवा कार्य पिछले कई वर्षों से कर रही है जिसमें रामदेवरा पैदल यात्रियों व कोडमदेसर पैदल यात्रियों के लिए भी सेवा शिविर लगाए जाते हैं । शिविर में हनुमान सिंह चौहान, संजय त्यागी ,पवन कुमार, विजय कौशिक नवरत्न, कुलदीप भविष्य शर्मा आदि बड़े ही उत्साह के साथ अपनी सेवाएं देते रहे हैं