google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

संयुक्त संघर्ष समिति का समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन, विद्युत प्रशासन के प्रति जताया गहरा आक्रोश

THE BIKANER NEWS:-संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर बीकानेर में आज

श्रीमान अधीक्षण अभियन्ता (जिला-वृत्त)
जोधपुर डिस्कॉम, (बीकानेर)

पुरानी पेंशन योजना के अन्तर्गत GPF खाता आवटित करने एवं CPF कटौती बंद करने हेतु आज दिनांक 27.06.2024 को समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन किया सरकार द्वारा 1 अप्रेल 2023 से बिजली कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू कर दी गई थी, जिसकी पालना में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवानिवृत्त कर्मचारियों के GPF खाता संख्या आवटिंत कर पुरानी पेंशन योजना मे लेकर उनकी पेंशन जारी की जा चुकी है एवं 2023 के बाद नियुक्त कार्मिको के भी GPF खाते आवंटित किये जा चुके है लेकिन आज दिनांक तक सेवारत कर्मचारियों की CPF कटौती को बंद करके उनके GPF खाते आंवटित नहीं किये गये है जिससे समस्त कर्मचारियों में विद्युत प्रशासन के प्रति गहरा आकोश व्याप्त है।
संयुक्त संघर्ष समिति की 21 जून 2024 को हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार आज दिनांक 27.06.2024 को राजस्थान के समस्त जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय प्रदर्शन कर ज्ञापन देकर मांग की जाती है कि संयुक्त संघर्ष समिति को वार्ता पर आमत्रित कर उक्त समस्या का उचित एवं अविलम्ब निराकरण करवाया जावें अन्यथा विधुत भवन पर प्रदेश व्यापी अंदोलन किया जायेगा जिससे उत्पन्न होने वाली औधोगिक अंशाति के लिए प्रशासन एवं सरकार स्वयं जिम्मेदार रहेगी, जिसमें संगठन के प्रांतीय विद्युत मंडल फेडरेशन कोषाध्यक्ष श्री शिवनारायण जी पुरोहित इंटक अध्यक्ष श्री अशोक जी पुरोहित महेंद्र देवड़ा बछराज किराडू प्रेम नारायण रंगा अशोक Bisa दिवाकर पारीक गौरी शंकर होशियार सिंह जी निर्मल देवड़ा मनीष स्वामी सागर स्वामी जुगनू नायक शिव राठौर आदि उपस्थित थे

Back to top button