बारिश ने ली दो भाइयों की जान

बीकानेर में बारिश दो भाइयों पर कहर बन गई। नींद में सो रहे दोनों भाइयों पर टूटकर छत व एक हिस्से की दीवार गिरी। जिससे दोनों की मौत हो गई। मामला छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र का है। मृतक राकेश (10) व अनिल (08) है। इनका परिवार एक खेत में काम करता है। मिली जानकारी के मुताबिक छोटूराम का परिवार छत्तरगढ़ के 12 एसटीएम में टप्पूसिंह राजपूत के खेत में मजदूरी करता था। उसके पांच बेटे और एक बेटी घर के अंदर ही सो रहे थे। एक तरफ राकेश और अनिल सो रहे थे, जबकि कुछ फीट दूरी पर ही दूसरे भाई-बहन व माता-पिता सो रहे थे। देर रात बारिश शुरू हुई जो सुबह तक रिमझिम चलती रही। इस बीच करीब पांच बजे कच्ची छत्त दीवार के एक हिस्से के साथ गिर गई। ये दीवार पक्की थी, जो दोनों भाईयों पर आ गिरी। पास ही सो रहे मां-बाप और भाई कुछ कर पाते इससे पहले ही भारी भरकम दीवार सिर पर गिरने से मौत हो चुकी थी। हाहाकार मचा तो आसपास की ढाणी से भी लोग पहुंचे और इन दोनों बच्चों को उठाकर अस्पताल की ओर भागे। वहां इन्हें मृत घोषित कर दिया।