breaking newsजुर्मबीकानेर
झवरो के चौक में चल रहे जुए पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,देर रात दबिश देकर 11जनों को पकड़ा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 5 मई, बीकानेर। पिछले काफी समय से पुलिस को शहर के अंदरूनी इलाके में जुए को लेकर शिकायत मिल रही थी। इसको लेकर नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी के नेतृत्व में शहर के झंवरो के चौक में एक घर में छापा मारकर मौके से 11 जनों को दबोचा। पुलिस ने मौके से जुआरियों के कब्जे से लाखों रूपये बरामद किये है। अचानक छापा मारने के दौरान मौके पर एक बार अफरा तफरी मच गई।
टीम में ये शामिल थे
हंसराज, प्रदीप, राकेश, अमिर, राहुल, रामकिशन, अमर सिंह, किशन सहित पुलिसकर्मी शामिल थे