डाॅ रेणुका व्यास नीलम को मिला कमला देवी पहाड़िया स्मृति राजस्थानी उपन्यास पुरस्कार

THE BIKANER NEWS:बीकानेर:-कल दिनांक 9 जून को नेम प्रकाशन डेह, नागौर के वार्षिक कार्यक्रम में डाॅ मंजू बाघमार जी (राज्यमंत्री – सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान सरकार) के हाथों से बीकानेर की डाॅ. रेणुका व्यास ‘नीलम’ के राजस्थानी उपन्यास ‘धिंगाणै धणियाप’ को ग्यारह हजार रूपये का ‘कमला देवी पहाड़िया स्मृति राजस्थानी उपन्यास पुरस्कार 2024’ प्रदान किया गया। लेखिका को शाॅल ओढाकर, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम श्री भंवर पृथ्वीराज जी रतनू, डॉ.जहूर खां मेहर, लक्ष्मण दान कविया, पवन पहाड़िया जी के सान्निध्य मे हुआ।
नेम प्रकासन डेह नागौर की ओर से इस पुरस्कार में प्रतिवर्ष राजस्थानी उपन्यास विधा में ₹11000 पुरस्कार के रूप में प्रदान किए जाते हैं।