breaking newsजुर्मबीकानेर
तेज़ आवाज़ में बज रहे मोडिफाई डीजे को पिकअप गाड़ी सहित किया जब्त

THE BIKANER NEWS:- पुलिस ने एक मोडिफाई डीजे को पिकअप गाड़ी सहित जब्त
किया है। एसएचओ रामप्रताप वर्मा ने बताया कि खाजूवाला कस्बे में बिना लाइसेंस व परमिशन के तेज आवाज में एक पिकअप गाड़ी पर लगाया गया मोडिफाई डीजे बजाया जा रहा था।
हत्त ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची
और परमिशन की जानकारी ली। मोडिफाई डीजे पर वैसे भी पाबंदी हैं और देर रात तक बजाने की किसी प्रकार से कोई छूट नहीं हैं। इसलिए
खाजूवाला पुलिस ने निर्वाचन विभाग में लगी टीम की इतला पर सुनील कुमार पुत्र भादर राम जाट निवासी रणजीतपुरा पीएस बज्जू के खिलाफ बिना लाइसेंस व परमिशन के कब्जे
से मोडिफाई डीजे पिकअप गाड़ी सहित जब्त कर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने डीजे जब्त कर पिकअप गाड़ी सहित थाना परिसर में खड़ा
करवाया है।