बीकानेर:-RPSC परीक्षा में ब्राह्मण वर्ग के छात्रों की खुलवाई जनेऊ, विधायक जेठानंद व्यास को सौंपा ज्ञापन

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 4 मार्च, बीकानेर। रविवार को RPSC द्वारा आयोजित संघणक परीक्षा में ब्राह्मण वर्ग के बहुत से परीक्षार्थियों को जनेऊ उतारने को मजबूर किया गया जिस पर विरोध दर्ज कराते हुए अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ट ने विधायक जेठानंद व्यास को ज्ञापन सौंपा।
पश्चिमांचल अध्यक्ष गोविंद जोशी ने बताया कि ब्राह्मण वर्ग की धार्मिक आस्थाओं व क्रियाओं में यज्ञोपवीत धारण करने के बाद जीवनपर्यंत जनेऊ के बिना रहना निषिद्ध हैं परंतु आज की इस घटना ने ब्राह्मणों की आस्था के साथ कुठाराघात किया है जो कतई सहन नहीं किया जाएगा। परीक्षार्थीयों को जनेऊ उतारने को मजबूर किया गया जो कि किसी भी तरह से उचित नहीं हैं।
त्रिलोक नारायण पुरोहित ने कहा कि जनेऊ सूती धागे से बनी होती हैं इनमें किसी तरह से कुछ भी छिपाया नही जा सकता है।इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार, बीकानेर सांसद, बीकानेर विधायक, बीकानेर जिला कलेक्टर को भी पत्र लिखकर विरोध जताया गया और उनसे आग्रह किया गया कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में ब्राह्मण वर्ग को यज्ञोपवीत धारित ही रखते हुए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति जारी करे।
पश्चिमांचल सचिव कृष्णकांत व्यास ने बताया कि विधायक व्यास ने ज्ञापन पर संज्ञान लेते हुए आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। जनेऊ एक सूती धागा मात्रा नहीं है बल्कि यह ब्राह्मणों का एक पवित्र संस्कार है जिसकी आस्था के साथ अगर खिलवाड़ किया गया तो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में अगर इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति होती है तो सीधे विधायक व्यास से संपर्क भी कर सकते हैं।
ज्ञापन सौंपने के लिए डॉ राजकुमार कल्ला,अमित कुमार व्यास, सरजू नारायण पुरोहित,रामचंद्र ओझा ‘गंजिया महाराज’ सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇👇