दिव्यांग जन का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़वाने मार्फ़त खाद्य मंत्री को लिखा पत्र

THE BIKANER NEWS:-नोखा, दिव्यांग जन का नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने हेतु नैशनल क्राईम कंट्रोल जिला चैयरमैन विजय कुमार भार्गव ने विधायक के मार्फ़त खाद्य मंत्री को पत्र भेजा
जिला चैयरमैन ने पत्र में बताया कि मेरे कस्बे नोखा के वार्ड नं 29के दिव्यांग जन लक्ष्मण भाट मोहनपुरा स्कूल हाल सोमानी अस्पताल के पास किराए के मकान रहता हैं इनके बच्चे जन्मजात दिव्यांग हैं इनका आस्था कार्ड तथा राशन कार्ड जब से बना है तब से बंद है
इस समस्या के संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बाद जवाब दिया कि खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जोड़ने की ईमित्र ऑनलाइन प्रक्रिया दो साल से बंद है जब से नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने शुरू होगे तब इस योजना में पात्रता रखने वाले व्यक्ति का नाम जोड़ दिया जाएगा