breaking newsराजस्थानहादसा
राजस्थान:-वायुसेना का मिग 21 क्रेश,हादसे में दो ग्रामीण की मौत

राजस्थान खबर:-राजस्थान के हनुमानगढ़ में आज सुबह 10 बजे के आसपास वायुसेना का एक मिग 21 क्रेश हो गया है। हादसे के कारणों का पता जांच के बाद पता चलेगा। हादसे में दो ग्रामीण की मौत की खबर भी आरही है। विमान के पायलट सुरक्षित है।उनके मामूली चोट आई है।विमान रिहायसी इलाके में गिरा था गतिमन रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुवा।