
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 22 मार्च शुक्रवार, बीकानेर शहर में होली की रंगत परवान पर है जगह जगह आयोजन हो रहे है। धरणीधर मैदान में भी आज एक फुटबॉल मैच का बड़ा आयोजन होने जा रहा है जिसकी चर्चा पूरे शहर में होती है और लोगो को इस आयोजन का इंतजार भी रहता है।
आयोजन से जुड़े सीताराम कच्छावा ने बताया की आज शाम पांच बजे ये मैच आरम्भ होगा ।इस मैच में तरह तरह के स्वांग रचकर युवा मैदान में उतरेंगे।देवी देवता गोल करते नज़र आएंगे तो फिल्मी सितारे भी किक मारते दिखेंगे। कई बड़े राजनेता और सेलिब्रेटी भी दिखेंगे।
आयोजन में महिलाओं के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है आयोजन सिमिति में कन्हैया लाल रंगा(कनु रंगा) और गोपाल कृष्ण हर्ष भी जुड़े है।