google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
धर्मबीकानेर

धर्मधरा:-धूमधाम से मनाया नंद उत्सव,झूमे भक्त

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर:
बीकानेर: स्मृति शेष हनुमान दास व्यास (पहलवान साहब) की याद में चल रही भागवत कथा के पंचम दिवस कथा वाचक पंडित गोपाल नारायण जी व्यास के मुखारविंद से चल रही भागवत कथा के दौरान महाराज श्री ने भगवान श्री राम का जन्म महोत्सव भगवान का राजतिलक और भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव की सुंदर कथा का वाचन करवाया कथा के दौरान बाल संत छेल बिहारी महाराज जी, पंडित जुगल किशोर जी ओझा ( पुजारी बाबा), विश्व बंधु जी पुरोहित ( जिला एव सत्र न्यायाधीश), गौ सेवक देव किशन जी चांडक, का मधुसूदन पुरोहित का आगमन हुआ कथा के दौरान व्यास परिवार के द्वारा इन सभी का सम्मान किया गया
बुलाकी दास व्यास (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) ने बताया की आज राज तिलक में राधिका, सिद्धिका, रजनी, मीनाक्षी, शंकर लाल, शोभा और हनुमान के रूप में राजा बोहरा ने रूप धारण किया और नंद बाबा गोविंद नारायण चुरा ने रूप धारण किया आयोजन स्थल पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भागवत कथा मे आज संगत में श्याम देरासरी, उपेंद्र नारायण व्यास, दिवांशु नारायण व्यास, नवल बीकानेरी ने भक्ति मे मन मोह लिया

Back to top button