
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- भारतीय बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा रोहतक, हरियाणा में दिनांक 25 से 29 सितम्बर, 2024 के दौरान आयोजित की गयी 43वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बीकानेर जिला बॉल बैडमिंटन संघ की सचिव श्रीमती पीयूष तिवाड़ी ने अवगत कराया कि प्रतियोगिता में राजस्थान बालिका डबल्स टीम ने अपने सभी लीग मैच जीते और सेमी फाईनल में महाराष्ट्र को पराजीत कर फाईनल में प्रवेश किया। फाईनल में टीम कड़े संघर्ष में तमिलनाडू से पराजीत हो गई और रजत पदक जीता। राजस्थान की उक्त रजत पदक विजेता टीम में बीकानेर की 02 खिलाड़ी सलोनी व अनामिका भी शामिल थी। राजस्थान की कप्तान सलोनी को प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ उभरती हुई खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। खिलाड़ियों का बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला संघ व प्रशिक्षक राकेश कुमार स्वामी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।