नयाशहर थाना क्षेत्र में नानी घर से चोरी कर युवक ने लिया गोल्ड लोन,दो युवक गिरफ्तार

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर के नयाशहर थाना क्षेत्र नानी के घर से सोने के गहने चोरी कर गोल्ड लोन लेने वाले आरोपी दोहिते सहित तीन युवकों को किया गिरफ्तार। नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी से मिली जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को उस्तो की बारी सुथारो की तलाई निवासी 73 वर्षीय रामदेव गिरी ने थाने में परिवाद दिया घर की अलमारी में मेरी पत्नी के सोने के आभूषण रखे थे जो गायब मिले जिसका शक मेरे दोहिते छगनगिरी पर था। उसने पहले भी हमारे घर से 20,000 रुपये पार किये थे। हमने जब उसे सख्ती से पूछताछ की तो पहले ना नुकर किया फिर बताया कि उसने धीरे धीरे अलमारी से सोने के गहने चुराए और अपने दोस्तों को दिए फिर उन्होंने उस जस्सूसर गेट स्थित फाइनेंस कंपनी और बजाज फाइनेंस से गोल्ड लोन ले लिया। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करते हुए छगनगिरी,मोहित राजपुरोहित को गिरफ्तार किया। साथ ही फाइनेंस कंपनी से माल की बरामदगी की