breaking newsजुर्मबीकानेर
नयाशहर थाना क्षेत्र में हर्ष के मकान में चोरी,मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS बीकानेर l बीकानेर में चोरो का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है l आए दिन चोर हाथ साफ़ कर रहे है lआज सामने आए मामले में नया शहर थाना क्षेत्र में ब्रह्म बगेची के पास चोरो ने हाथ साफ़ किए है l जानकारी के अनुसार ब्रह्म बगेची के पास निवासी तरुण हर्ष पुत्र शिव शंकर हर्ष ने नयाशहर थाने में परिवाद दिया है जिसमे बताया है कि गुरूवार रात एक बजे के आस पास अज्ञात चोरो द्वारा घर में घुसकर नगदी और सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ़ किए है l पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कांस्टेबल रामफल सिंह को सौंपी है l