नशा मुक्त बीकानेर हमारा ध्येय: डॉ. राजेश गुप्ता,बिनाणी कन्या विधायल में नशा मुक्ति पर दिया व्याख्यान

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बिनाणी कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन आज प्रथम चरण में बीकानेर के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने नशा-मुक्ति विषय पर व्याख्यान दिया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. गुप्ता ने बताया कि बीकानेर हाल ही में नषे की गिरफ्त में है। नशामुक्ति के लिए न सिर्फ स्थानीय लोग बल्कि प्रसाशन, और अन्य स्वयंसेवी संस्थाऐं भी लगातार कार्यरत्त है। नशा मुक्त बीकानेर बनाने के लिए आवश्यक है कि आप सजग होकर लोगों को परामर्ष दें कि नशा एक बुरी लत है इससे समाज में समरसता, सामुदायिकता की भावना का नुकसान संभव है। डॉ. गुप्ता ने आगे बताया कि अगर कोई व्यक्ति नषे की गिरफ्त में आ गया है तो उसे दवाईयों के साथ व्यक्तिगत भावों का आदान-प्रदान का अधिक प्रभाव पड़ता है। छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने छात्राओं को कहा कि वे अपने आस-पास के मौहल्ले में अगर किसी भी प्रकार संदिग्ध गतिविधि देखे तो सीधे पुलिस महकमें या मुझे फोन पर सूचित करें प्रसाशन उस पर त्वरित कार्यवाही करेंगी।
एन.एस.एस प्रभारी रामकुमार व्यास ने बताया कि शिविर के दूसरे चरण में महाविद्यालय की पूर्व छात्रा आकांक्षा पुरोहित ने ऑनलाइन वर्क से संबंधित जानकारियां साझा करते हुए कहा कि पहले पूर्णतया सुरक्षित होकर ही ऑनलाइन वर्क की साइट पर अपनी नीजि जानकारियां उपलब्ध करवायें अन्यथा आप साइबर फ्रॉड में उलझ सकते है। आकांक्षा ने कुछ सुरक्षित फ्री लेन्सर साइट के नाम छात्राओं के साथ साझा किये जिसमें वे विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन वर्क करके आर्थिक सम्बल प्राप्त कर सकती है।
एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अनिता मोहे भारद्वाज ने बताया कि आज छात्रा स्वयं-सेविकाओं ने महाविद्यालय द्वारा गोद ली गई बस्ती भाटों के बास के पश्चिम क्षेत्र में जाकर फूड-पैकेट्स, कम्बल व वस्त्र वितरण किए तथा वहां के बच्चों को साक्षरता का ज्ञान करवाया। साथ ही स्वयंसेविकाओं के एक समूह ने संकल्प लिया की पश्चिम में स्थित इस बस्ती के बुजूर्गो को साक्षर करने के लिए वे वर्ष पर्यन्त कार्यरत रहेंगी। छात्रा अंजलि एवं समूह ने ये बीड़ा उठाया।
एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. अशोक व्यास के नेतृत्व में एक दल गोद ली गई बस्ती भाटों के बास के उत्तर क्षेत्र में स्वस्थता एवं स्वच्छता का ज्ञान करवाने के लिए गया वहां के निवासियों को मौसमी संबंधी बीमारियों की जानकारी एवं उससे बचने के घरेलु उपचारों से रूबरू करवाने के साथ बताया कि वे जब भी किसी बिमारी से ग्रसित हो तो तुरन्त नजदीकी डिस्पेन्सरी में उपचार करवाये राज्य एवं केन्द्र सरकार के द्वारा जारी विभिन्न मुफ्त आरोग्य योजनाओं की जानकारी दी।
एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के आखिरी चरण में यूथ डॉयलॉग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्रा श्रद्धा श्रीमाली ने सरकारी योजनाओं का छात्राओं को लाभ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किये। छात्राओं के एक समूह ने हम होगें कामयाब गीत के साथ आज के षिविर का समापन किया गया जिसमें संगीत विभाग की श्रीमती गंगासोनी ने हारमोनियम पर एवं तबले पर श्री कैलाश पुरोहित ने संगत की।
कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी व्याख्याता श्री गजानन्द व्यास ने किया।