google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
देशधर्मराजस्थान

नारद मुनि जयंती हर्षोल्लास से मनाई

देवताओ के संदेशवाहक नारद मुनि की जयंती आज जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सनातन धर्म साधना पीठ के कार्यालय में पुराणकेशरी पंडित गोपाल महाराज के सानिंध्य मे बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
पीठ के अधिष्ठाता श्री मरुनायक व्यास पीठाधीश्वर पंडित भाईश्री ने बताया कि सनातन धर्म में नारद मुनि के द्वारा बताए गए उपदेशो को धारण करके ही हम सभी उपासना के निकट पहुंच सकते है।
आज इसी क्रम मे पीठ के कार्यालय मे नगर निगम की महापौर वनिता सेठ के द्वारा नारद जी के तैल चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करके संत धाम के 21 साधु जनो और 21 कन्या पूजन के साथ सभी को भोजन और सम्मान स्वरूप तिलक लगाकर उपरना,शॉल आदि भेंट करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर पीठ द्वारा महापौर वनिता सेठ को भी शॉल, उपरना एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया गया।
आज इस अवसर पर आइसीएसआई जोधपुर के चेयरमैन पुरुषोत्तम व्यास, दीपक सोनी, संपत माथुर, बंटी व्यास, पुष्पेंद्र पुरोहित, महेश व्यास, आजाद बोड़ा, समाजसेविका भंवरी देवी,कमला सोनी, सरोज बोड़ा, संगीता व्यास, मधु व्यास आदि सनातन गणमान्य बंधु जन उपस्थित थे।

Back to top button