google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरस्वास्थ्य

निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन 11 जनवरी को

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में आयोजित होने वाला है निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर,
शिविर का आयोजन शनिवार 11 जनवरी, 2025 को रोटरी क्लब बीकानेर सिटी
एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर बीकानेर के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। शिविर में प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी ( सर्जन) अपनी सेवाएँ देगें।
शिविर का आयोजन सूरदासाणी बगीची, गोकुल सर्किल में प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक होगा जिसमे मरीज की जांच होगी और भर्ती होगी दिनांक 12 जनवरी को मोतियाबिन्द का ऑपरेशन आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, गंगाशहर, बीकानेर में होगा। सभी ऑपरेशन बिना चीरे एवं बिना टांके के किये जायेगे शिविर में निम्न सुविधाएं मिलेगी शिविर में भर्ती होने वाले रोगियों को दवाईयाँ, चश्मे, एवं लाने ले जाने की व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध करवायी जायेगी । इस शिविर के मीडिया पार्टनर द बीकानेर न्यूज है।


नोट : शिविर में ऑपरेशन हेतु चयनित व्यक्तियों को अपना पहचान-पत्र,
आधार कार्ड या पेन कार्ड आदि की फोटो कॉपी साथ लानी होगी ।

रोटे. अजय पुरोहित(अध्य्क्ष)
रोटे. सरजु नारायण पुरोहित
(सचिव)
रोटे, कैलाश राठी
(कोषाध्यक्ष)

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/EHeB9MrhfZM0SKgzg2YnLD

Back to top button