breaking newsहादसा
शादी में शामिल होने जा रहे तीन भाइयों की सड़क दुर्घटना में मौत

THE BIKANER NEWS. शादी समारोह में शामिल होने जा रहे तीन चचेरे भाईयों की सड़क हादसे में मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना अनूपगढ़ के घड़साना से जुड़ी है। जहां पर भारमाला सड़क पर चक 7 एमडी के पास यह हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार तीन चचेरे भाई कार में सवार होकर रावलामंडी शादी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिसके चलते कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। जिसके चलते रविन्द्र कुमार, सुभाष कुमार,अजय कुमार की मौत हो गयी। हादसे के बाद तीनों के शव कार में फस गए थे। मृतकों के परिजनों ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।