breaking newsकोलकात्ताहादसा
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के कपड़ा बाज़ार में लगी भयंकर आग,कई दुकानें जलकर राख

कोलकाता खबर:-पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले के मंगला हाट में शुक्रवार तड़के लगी भयंकर आग।मिली जानकारी के अनुसार आग करीब रात को एक बजे के आस पास लगी।आग की सूचना मिलने पर दमकल की 10 से 12 गाड़िया मौके पर पहुची और आग पर काबू पाया।इस हाट में काफी थोक और खुदरा कपड़े की दुकानें है जो धु धु कर जल गई। आग लगने से चारो और अफरातफरी का माहौल हो गया था और इलाके की बिजली भी काट ली गयी थी।माल का काफी नुकसान हुआ है।किसी के हताहत होने की कोई खबर नही आई।
कोलकाता की खबरो के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻