google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

पीबीएम मे हो रही अव्यवस्थाए और डॉक्टरों द्वारा अनैतिक व्यवहार कदापी सहन नही होगा – पुरोहित

THE BIKANER NEWS. बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल में चल रही है अव्यवस्थाओं को लेकर और बीकानेर की पीबीएम अस्पताल के सरकारी चिकित्सा द्वारा उनके घरों में चलाए जा रहे  व्यावसायिक संस्थान जैसे दवाई की दुकान के विरोध में 9 अक्टूबर 2023 सुबह 11:00 से शाम 4:00 तक राष्ट्रीय किसान संगठन और दावा संगठन के द्वारा कलेक्टर ऑफिस में विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसको लेकर किसान नेता और फार्मासिस्ट अध्यक्ष महावीर पुरोहित ने बताया की सरकारी चिकित्सको द्वारा यह जो गैर और अनैतिक व्यवसायिक काम चल रहा है उसके विरोध मे  महापड़ाव रखा गया है। उन्होंने  ये सभी बड़े डॉक्टर गरीब और किसानों को लूटने का काम करते है।इनके घर या तो दवा की दुकन खोल रखी है या ये डॉक्टर किसी अन्य दुकान की पर्ची गरीब और किसानों को थमा देते है।जहां इनका कमीशन होता है।पुरोहित ने आम जन से अपील की है कि इस महापड़ाव मे पहुँच कर कार्यक्रम को सफल बनावे जिससे इन गरीबो के लुटेरों तक ये संदेश पहुंचे ।

Back to top button