बीकानेर
पी. बी. एम. एस. एस. बी. अस्पताल में इन किया साफ सफाई का सेवा कार्य

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 18 जून:- Father’s day पर लक्ष्मी नारायण महेश्वरी जी की स्मृति में ssb अधिक्क्षक सोनाली सोनी जी की अध्यक्षता मे Allen career institute bikaner की तरफ से पी. बी. एम. एस. एस. बी. अस्पताल मे सफाई करवाई गयी उस समय allen institute के अकादमी प्रमुख नारायण आचार्य सर, आशीष बिस्सा सर, गौरव सर, भूपेंद्र जोशी सर, विनोद पुरोहित सर मौजूद रहे साथ ही गौरव सिंह,i सभी ने मिलकर अस्पताल पूरे परिसर को साबुन और पाउडर से धोया और फिर सुखाया।