रेप और मारपीट का मामला,महिला डॉक्टर ने लगाया परिचित डॉक्टर पर आरोप

जयपुर में परिचित डॉक्टर के महिला डॉक्टर से रेप करने का मामला सामने आया है। शादी का वादा कर आरोपी डॉक्टर ने शारीरिक संबंध बनाए। अश्लील फोटो से ब्लैकमेल कर जबरन मारपीट कर दुष्कर्म करने लगा। प्रताप नगर थाने में पीड़ित महिला डॉक्टर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
SHO भजन लाल ने बताया कि प्रताप नगर निवासी 37 साल की महिला डॉक्टर से रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी एक मेडिकल सेमीनार में डॉक्टर मनीष मील से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। मई 2020 में कोविड टाइम के दौरान दोनों मिले। उसका स्पॉट करने की कहकर मेल-मिलाप बढ़ा लिए। आरोप है कि बातचीत के दौरान डॉक्टर मनीष ने शादी करने का ऑफर किया।
शादी करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो भी मोबाइल में खींच ली। शादी का वादा कर लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। करीब तीन-चार महीने पहले पता चला कि डॉक्टर मनीष मील पहले से शादीशुदा है। शादीशुदा होने का पता चलने पर दूरी बनाई। आरोपी मनीष अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा। विरोध करने के बाद भी ब्लैकमेल कर जबरन मारपीट कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान होने पर पीड़िता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।