पुष्करणा महाकुंभ:- द्वारकाधीश( गुजरात) के महंत काकू भाई ने की भागीदारी निभाने की अपील

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के एम एम ग्राउंड में होने वाले राज्य स्तरीय विशालतम पुष्करणा महाकुंभ,2023 का प्रचार प्रसार अब जोर शोर से हो रहा है ।इसी कड़ी में आज बीकानेर में पधारे द्वारकाधीश (गुजरात) के महंत काकू भाई का आयोजन कमेटी पदाधिकारियों में गोपाल महाराज, राजकुमार किराडू, किशन ओझा, भंवर पुरोहित,रामजी व्यास,चंद्र व्यास, अविनाश जोशी, योगेश किराडू ,किशन जी ,दीपक व्यास , भाया महाराज,रामजी आचार्य, रामनाथ व्यास,चंद्र जोशी,मनोज पुरोहित,आदि अनेक पुष्करणा बंधुओ द्वारा शॉल, दूप्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर काकू भाई द्वारा यह अपील की गई कि होने वाले 9अप्रैल के इस महाकुम्भ में पूरे भारत में रहने वाले पुष्करणा बन्धु गण अपने अपने परिवार सहित पहुंचकर समाज के नाम को कायम रखवाने में अपनी अपनी भागीदारी निभाएं ।

बीकानेर और देश दुनिया की ताजा खबरो के लिए जुड़े THE BIKANER NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से👇🏻👇🏻https://chat.whatsapp.com/FIG37uol2F2FW1Gspf4b26