breaking newsकोलकात्ताहादसा
पूजा पंडाल में लगी आग,दमकलों ने पाया काबू

कोलकाता खबर:-महानगर कोलकाता के एक पूजा पंडाल में आग लगने से मचा हड़कंप।मिली जानकारी के अनुसार दमदम के नेता जी संघ पूजा पंडाल में मंगलवार तड़के आग लगी है।आग से पंडाल का कपड़ा और ढांचा जल गया।किसी के हताहत होने की कोई खबर नही आई।आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मोके पर पहुची और एक घँटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।आयोजको ने बताया की आग लगने का कारण पता नही चला है।हालांकि आग के समय लाईट नही थी।दमदम थाने में सूचना कर दी है।