Bikaner:-पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर के सहयोगी सहित तीन गिरफ्तार,बीकानेर में सरकारी कर्मचारी है एक आरोपी

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, राजस्थान में ईओ-आरओ, वरिष्ठ अध्यापक व REET पेपर लीक मामले में फरार चल रहे 3 वांटेड को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार रात अरेस्ट किया है। इनमें 1 युवती और 2 युवक शामिल है।
बीकानेर के खाजूवाला निवासी सूरजाराम ईओ-आरओ भर्ती परीक्षा के मास्टरमाइंड तुलछाराम कालेर का सहयोगी है। उसने लीक पेपर को उम्मीदवारों को पढ़ाने में मदद की थी। वह बीकानेर सहायक जिला कलेक्टर ऑफिस में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात है। विमला विश्नोई : बाड़मेर की निवासी विमला ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में अपनी जगह डमी उम्मीदवारों को बैठाया था। इस मामले में अब तक 15 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। विमला पर 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। विपलेश कुमार : फलोदी के निवासी विपलेश ने डमी कैंडिडेट के जरिए रीट परीक्षा पास की थी। वर्तमान में वह फलोदी के जम्भसागर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है।