breaking newsकोलकात्ताहादसा
भूतनाथ मन्दिर के पास एक गाड़ी गंगा में डूबी

कोलकाता खबर:-कोलकाता में बाबा भूतनाथ मंदिर के पास सड़क पर खड़ी कार गंगा में समा गई जिसको निकालने का प्रयास जारी है। मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को एक परिवार अपनी गाड़ी में दर्शन करने आया था। गाड़ी को मंदिर के पास खड़ी करके दर्शन करने गया कि अचानक कार गंगा नदी की तरफ चलकर जाने लगी। कार न्युट्रल में थी और ढलान पर भी खड़ी थी। अंदर एक बच्चा भी था जो चिल्लाने लगा। अचाबक हुई इस घटना से आसपास के लोग हक्के बक्के रहे गये। पास में ही खड़े एक पुलिसकर्मी ने तत्पता दिखाते हुवे बच्चे को किसी तरफ खिंच कर कार से बाहर निकाला लेकिन कार को नही रोक पाया और वह गंगा में डूब गई जिसको निकालने का प्रयास जारी है।