google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजस्थानशिक्षा

प्रयोगशाला सहायक के प्रथम प्रशिक्षण का प्रथम चरण संपन्न

THE BIKANER NEWS.बीकानेर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर के दिशा निर्देशों में कार्यालय मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ,समग्र शिक्षा ,बीकानेर द्वारा प्रयोगशाला सहायकों का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का प्रथम चरण जो कि दिनांक 9/12/24 को लॉयन्स क्लब ,सार्दुल गंज,बीकानेर में आयोजित किया गया। जिसका समापन 10/12/2024 को शिविर प्रभारी अशोक कुमार जनागल(उप प्राचार्य) व्यवस्थापक विक्रम जी प्रजापत ओर एस आर जी मास्टर ट्रेनर शुभम बिस्सा ओर अमित चौधरी द्वारा सरल व सहज तरीके से डूंगरगढ़,नोखा, खाजूवाला ,बज्जू, कोलायत, पांचू ,लूणकरणसर ,पूगल से आए प्रयोगशाला सहायकों को प्रशिक्षित कर किया गया। जिसमें प्रयोगशाला सहायकों को लैब में कार्य करते वक्त आने वाली समस्याओं के समाधान ,डिजिटल लैब,उपकरणों के रख रखाव, प्रयोगशाला सहायकों की प्रयोगशाला कक्ष में भूमिका, कक्ष प्रबंधन,ओर लैब सुरक्षा के बारे में बताया गया।

Back to top button