google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
राजस्थान

देर रात असहाय लोगो को विरतण की जरूरत की सामग्री

THE BIKANER NEWS:; कल देर रात को कोटा किसोर सागर तालाब पर असहाय और जरूरतमंद लोगों को शूज बाटे गये । निशा जी ने बताया के लोगो को भोजन और कपड़े साड़ियां स्वेटर कॉपी किताब बाटकर बड़ी खुशी और इनके चेरे की हसी देकर आत्मा को बड़ा सुकून मिलता है और इन सबके पीछे मेरे पति कुलदीप थनवाल जी मुझे हर तरह से पुरा सयोग करते है

श्री मती निशा कुमारी राष्ट्रीय सचिव नेशनल कांग्रेस कमेटी NCWC प्रदेश अध्यक्ष राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी ब्रिगेड महिला कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान सफाई मजदुर कांग्रेस ट्रेड यूनियन पूर्व जिला अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस सोशल मीडिया। से भी जुड़ी है।

राजस्थान बीकानेर और देश दुनिया की खबरों के लिए जुड़े न्यूज़ के व्हाट्सएप्प ग्रुप से 👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/CrNUu267rE9F5eR6zLvAmN

Back to top button