google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेरराजस्थानशिक्षा

खेलकूद जिला शिक्षा अधिकारी बोड़ा ने स्कुलो में होने वाले सूर्य नमस्कार की तैयारियों का लिया जायजा

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर:- 15 फरवरी सूर्य सप्तमी के दिन होने वाले सभी विद्यालयों में एक साथ सूर्य नमस्कार अभ्यास प्रार्थना सभा के समय के संदर्भ में जिले के सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय पूर्वाभ्यास जारी है।
आज उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद अनिल बोड़ा ने राजकीय बारह गुवाड़ स्कूल, एल बी दम्मानी स्कूल और हर्षों का चौक स्कूल का निरीक्षण किया।
प्रार्थना सभा के साथ सभी स्टाफ, प्रधानाचार्य और शारीरिक शिक्षक सूर्य नमस्कार क्रियाएं का अभ्यास सही करवा रहे थे।
इस दौरान बोड़ा ने आवश्यक निर्देश भी दिए और रोजाना बच्चो को इसके क्या।फायदे होते हे के बारे में बताने के निर्देश
दिए। इस दौरान शारीरिक रूप से असक्षम बच्चो को इस अभ्यास और मुख्य कार्यक्रम में भाग नही लेने की कड़ाई से पालन किए जाने का भी कहा।दो पारियों के विद्यालयों में दोनो ही पारियों की प्रार्थना सभा में इस अभ्यास को जारी रखने की भी हिदायत दी और रोजाना के अभ्यास के फोटो,वीडियो आदि भी बनाने को कहा।सभी विद्यालयों में कार्यरत पूरा स्टाफ और स्वय प्रधानाचार्य भी अपनी सक्रिय भूमिका में नजर आए।
बोड़ा के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अविकांत पुरोहित भी थे जो स्वय सूर्य नमस्कार की सभी क्रियाएं नियमित करते भी है और अन्य को अभ्यास भी करवाते है

Back to top button