breaking newsजुर्मबीकानेर
बड़ाबाज़ार में वर्षों पुरानी (सनिया महाराज) की दुकान पर बैठे उनके पोते से मारपीट,मौके पर कोतवाली पुलिस की गाड़ियां पहुची

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के बड़ा बाजार में बर्षो पुरानी प्रसिद्ध दुकान (सनिया महाराज व्यास) की दुकान पर बैठे उनके पोते अभिषेक व्यास( जिह्ना भा) और युवा भाजपा नेता वेद व्यास के भाई का किसी बात को लेकर राहीगर से कहा सुनी हो गयी।उसके बाद वो व्यक्ति 20-25व्यक्तियों को बुलाकर लाया और अचानक से दुकान पर हमला बोल दिया और मारपीट करने लगे।खबर लिखे जाने तक कोतवाली पुलिस की कई गाड़िया मौके पर पहुची है और माहौल को शांत करने की कोशिश कर रही है।दुकानदार के परिजनों ने कोतवाली थाने में शिकायत कर के उन लोगो को गिरफ्तार करने की मांग की है।