google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
breaking newsजुर्मबीकानेर

बीच रास्ते मे गाड़ी रोककर मारपीट,कांच की बोतल से किया हमला,अज्ञात बदमाशों पर मामला दर्ज

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर के जोड़बीड़ एरिया में बीच रास्ते में रोककर युवक के साथ मारपीट करने और आईफोन छीनकर भागने का मामला सामने आया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

।उदयरामसर गांव के नरेंद्र पंवार राजपूत ने पुलिस को बताया कि 28 अप्रैल को वो जोडबीड एरिया से अपने दोस्त गौरव यादव के साथ स्कोर्पियो गाड़ी में जा रहा था। रास्ते में दो लड़कों बीस-बाईस साल के दो युवकों ने रोक लिया। बीयर की बोतलों से कार पर हमला कर दिया। गाड़ी से बाहर निकले तो गाली गलौच करने लगे और दारू के लिए रुपए मांगने लगे। मना करने पर पहले धक्का मुक्की की और बाद में आईफोन और पर्स लेकर भाग गए। पर्स में तीन हजार रुपए भी थे। दोनों युवक अज्ञात होने के कारण नामजद एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। ये घटना रात करीब आठ से सवा आठ बजे के बीच की बताई जा रही है, तब इस रोड पर आवागमन लगभग शून्य होता है। ऐसे में नशे के रुपए मांगने के लिए युवक बदमाशी करते हैं। इसी तरह के कुछ मामले अन्य थाना क्षेत्रों में भी हुए हैं। नयाशहर थाना व सदर थाना क्षेत्र में ऐसी घटनाएं हो चुकी है, जिसमें नयाशहर थाना एरिया से एक युवक को पकड़ा गया है।

Back to top button