breaking newsकोलकात्ताहादसा
बड़ी खबर:-हावड़ा ब्रिज टला बड़ा हादसा, बस टकराईं पिलर से

कोलकाता खबर:- पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता महानगर को जोड़ने वाले हावड़ा ब्रिज पर शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा हादसा होते बचा। मिली जानकारी के अनुसार यात्रियों से भरी बस पुल पर बने पोल से टकरा गई। अचानक हूवे इस हादसे से यात्रियों में दशहत का माहौल पैदा हो गया। हादसे में चालक को और यात्रियों को चोट आई है।
बस आगे से बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी और शीशा टूट गया
दोपहर के समय भीड़ कम होने की वजह से कोई बड़ा हादसा नही हुआ। मौके पर लोगो की भीड़ हो गयी जिसकी वजह से कुछ देर आवा-जाही बाधित हुई।
मौके पर पुलिस पहुची और बस को क्रेन की मदद से साइड करवाया और रास्ता सुचारू किया।