breaking newsबीकानेरहादसा
बस की टक्कर से युवक की मौत

THE BIKANER NEWS. बस की टक्कर से युवक की मौत का मामला सामने आया है। इस संबंध में परिवादी सुजानगढ़ निवासी महेन्द्र पुत्र सुरजाराम ने लूणकरणसर थाने में मामला दर्ज कराया है।
परिवादी का आरोप है कि 21 जुलाई को भादू भाई होटल के समीप रोडवेज बस न.आरजे 14 पीई-5129 के चालक ने गफलत और लारवाही से टक्कर मार दी जिससे प्रार्थी के भतीजे की मौत हो गई।