google.com, pub-1586814154292719, DIRECT, f08c47fec0942fa0
बीकानेर

कोमल पुरोहित संभालेगी जेल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट पद की जिम्मेदारी,बीकानेर का किया नाम रोशन

THE BIKANER NEWS:;बीकानेर 25 मई, राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (RPSC) से सलेक्टेड अभ्यर्थियों को सरकार ने शुक्रवार को नियुक्ति आदेश जारी किए। इस में बीकानेर की कोमल पुरोहित को गृह विभाग में डीवाईएसपी पद पर नियुक्ति दी मिली है।
कोमल पुरोहित कारागार विभाग में डीवाईएसपी होगी। उन्हें जेल में डिप्टी सुपरिटेंडेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी। उन्हें 27 मई को एचसीएम रीपा में ट्रेनिंग और ज्वाइनिंग के लिए उपस्थिति देनी होगी।
कोमल बीकानेर के इन्द्र नारायण किराडू की पुत्री है ओर विनायक पुरोहित की पत्नी है। कोमल की एक बड़ी बहन ज्योतिबाला व्यास पेंशन विभाग में संयुक्त निदेशक है।

कोमल ख्यातनाम साहित्यकार, समाजसेवी स्वर्गीय भगवानदास किराड़ू की भतीजी है। डॉ ज्योतिबाला व्यास का कहना है कि इस नियुक्ति से बीकानेर, परिवार और समाज का नाम रोशन किया है।
कोमल की इस उपलब्धि पर उनके ससुराल में और पीहर में मिठाई बाटकर ख़ुसी जाहिर की

बीकानेर की खबरे देखने के लिए जुड़े हमारे ग्रुप से इस लिंक द्वारा👇👇👇👇👇👇

https://chat.whatsapp.com/GEqDn7JThsqJNs6zDEajKD

Back to top button