
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर की धर्मधरा पर आगामी 11 अगस्त रविवार को बाबा रामदेव जी महाराज के विशाल भण्डारे का आयोजन हो रहा है। आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया की बड़ा बाजार के बाबा रामदेव जी मंदिर प्रांगण में बाबा की कृपा और सभी भक्तों के सहयोग से पिछले 7 सालों से लगातार ये महाप्रसादी हो रही है। इस बार भी इस आयोजन में आकर बाबा की प्रसादी ले।
आयोजन कर्ता भक्त श्री दाऊलाल देरासरी, घेवरचंद भादाणी , गिरिराज भादाणी ,
लालू भादाणी (पहलवान) , पुजारी अशोक गहलोत, धर्मेंद्र भादाणी संनू जी व्यास एवं समाजसेवी भीमसेन भादाणी
अत: सभी से निवेदन है की दिनांक 11/024 बार रविवार को 6 बजे से बाबे की इच्छा तक बाबा रामदेव जी मंदिर बड़ा बाजार में जरूर पधारे