breaking newsबीकानेर
बिजली गिरने से हुई दो युवकों की मौत

अभी अभी जानकारी मिली है कि बिजली गिरने से हुई दो युवकों की मौत हो गई है।कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने जानकारी दी है कि नापासर के गाढ़वाला गांव मे युवक खेत मे काम कर रहे थे।जिनपर आकाशीय बिजली गिरने से युवकों की मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे जो बजरंग धोरा के पास रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे।दोनों के शव मोचरी में रखवा दिए गए है।