
कोलकाता खबर:-कोलकाता, प्रवासी बीकानेरी पुष्करणा पांडित्य कर्म करने वाले पंडित समूह का प्रथम होली प्रीति सम्मेलन आयोजित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ ज्योतिष, भगवताचार्य एवम कर्मकांडी पंडितों का को श्रीफल देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के संयोजक पंडित विश्वनाथ व्यास ने बताया कि कोलकाता मे प्रवासी बीकानेर के पंडितों ने अपनी ज्योतिष और कर्मकांड मे लोहा मनवाया है, पंचांग कर्ता भी यहाँ है भगवताचार्य भी यहाँ है। पंडित शिव किशन किराड़ू, पंडित काली दास किराड़ू, पंडित दाऊ लाल किराड़ू, पंडित मोहन व्यास, पंडित गोपाल व्यास, पंडित राजू महाराज ओझा को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम को सफल बनाने में पण्डित सुरेन्द्र ओझा देबू ओझा मनीष पुरोहित अभिषेक किराड़ू नवरतन कल्ला नागेश व्यास के लाल सागर ओझा का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में कुलदेवी की पूजा आरती की और सभी ने प्रसादी ली। सभी का आभार जताया



जुड़े हमारे whtsapp ग्रुप से👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
बड़ाबाजार कोलकाता और बंगाल की खबरो के लिए जुड़े KOLKATA NEWS के व्हाट्सएप्प ग्रुप से लिंक द्वारा👇👇
https://chat.whatsapp.com/K7NRTlkgfa1CmcAdeTR26m